Up News: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर अहम फैसला लिया है। इस बार तबादला प्रक्रिया को गर्मी की छुट्टियों के दौरान ही पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है, ताकि शिक्षकों को नई तैनाती स्थल पर समय से पहुंचने और शैक्षणिक सत्र की बेहतर तैयारी का मौका मिल सके।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, पारस्परिक (म्युचुअल) तबादलों की प्रक्रिया 26 मई तक पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके बाद 29 मई से 5 जून के बीच शिक्षकों को कार्यमुक्त करने और कार्यभार ग्रहण कराने की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। साथ ही 29 मई से 6 जून तक पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया चलेगी। सभी स्थानांतरण आदेश 9 जून को जारी किए जाएंगे।
इस निर्णय से शिक्षकों को जहां नई जगह पर समय से समायोजित होने में आसानी होगी, वहीं नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत भी व्यवधान रहित ढंग से हो सकेगी। विभाग का मानना है कि इससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बेहतर होगी और छात्रों को प्रारंभ से ही नियमित शिक्षण सुविधा मिल पाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि तबादला प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमों के अनुरूप हो। विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।