जिलाधिकारी का सीएचसी पर औचिक निरीक्षण - निर्देश दिया कि मरीजो को बाहर की दवा, व जांच कतई ना लिखी की जाय
बदलापुर / जौनपुर
भीषण गर्मी व तपती धूप क़े बीच मंगलवार को अचानक जिलाधिकारी जौनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर अधीक्षक डा संजय दुबे क़े कुशल संचालन मे जिलाधिकारी जौनपुर डा० दिनेश चन्द्र ने सघन निरीक्षण क़े क्रम मे दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी, पैथा लाजी, ओ पी डी, का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य अधीक्षक डा संजय दुबे को निर्देशित किया की बाहर की दवा और जांच मरीजो को कतई ना लिखी जाय,पुनः उन्होंने साफ सफाई पर संतोष जाहिर किया।
ज्ञातब्य हो की जिलाधिकारी जौनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ज़ब पहुँचे मरीजो की काफी भीड़ लगी थी और हेल्थ पब्लिक यूनिट मे लगभग मरीजो क़े जांच हेतु 450 पर्चे बनाये गए थे और लगभग 150 मरीजों की जांच भी हो चुकि थी, और अस्पताल मे उपस्थित सभी डाक्टर मरीजो को देखने मे ब्यस्त थे, डी एम जौनपुर ने स्वंय यह दृश्य देख कर अधीक्षक क़े कार्यों क़े प्रति संतोष जाहिर किया। निरीक्षण क़े दौरान डा गौरव सिंह, डा अरविन्द पाण्डेय, महिला अधीक्षक डाक्टर ऋचा दुबे सहित अन्य स्टाप मौजूद रहे l
( बी पुस्कर वरिष्ठ पत्रकार )
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News को फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now