जौनपुर: जफराबाद में संचालित व्यापार मंडल का 23वां वार्षितोत्सव गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा लालदास के मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मानस पाठ, भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया। नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित मानस पाठ और भजन कीर्तन में क्षेत्रीय कीर्तनकार पूर्व प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द्र प्रजापति, राजेन्द्र साहू, बृजनन्दन स्वरूप, सूर्यम मोदनवान ,शिव ज्योति आदि ने मानस पाठ के बाद एक से बढ़कर एक कीर्तन प्रस्तुत कर व्यापारियों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव समारोह प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव सहित उपनिरीक्षक मनोज राय ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी। उसके बाद आयोजित सहभोज में सभी व्यापारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में सूबेदार सिंह, ईश्वरचन्द उर्फ अन्नू हलवाई, संदीप सेठ, सुशील मोदनवाल, निसारूल हक, संदीप अग्रहरि, अशोक बरनवाल, नवनीत बरनवाल सहित गुड्डू जायसवाल,सर्वेष सिंह, शिवकुमार गुप्ता, विक्की अग्रहरि,आदि उपस्थित रहे।
Jaunpur News: व्यापार मंडल का 23वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न | avpnews24.com
Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Monday, April 14, 2025