UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में यूपी के जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेमा (डुहिया) गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78वीं रैंक हासिल की है।
खबर मिलते ही परिजनों, शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इनके शुभचिंतक घर पहुंचकर मिठाई खिलाई खिला रहे है, पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है।
बता दे कि, जिले के इस होनहार बेटे के लिए बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अभिषेक को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा कि, इस शानदार सफलता पर अभिषेक और उनके परिवार जनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
इस खुशी के मौके पर बदलापुर अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने अभिषेक को बधाई देते हुए कहा कि अभिषेक की यह सफलता न केवल युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह साबित करती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।


 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store