तेजी बाजार (जौनपुर): परिषदीय विद्यालय के छात्र का चयन अटल आवासीय विद्यालय में होने पर ग्रामीणों अध्यापकों ने व्यक्त किया प्रसन्नता।
स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोठवा के कक्षा 5 के छात्र ने वाराणसी मंडल में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया। महराजगंज विकासखंड से एकमात्र जन्नौर निवासी सभाजीत यादव के पुत्र ऋषभ ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया। ऐसे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह जन्नौर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव सहित अनेकों ग्रामीणों अभिभावको ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।


 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store