Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
Jaunpur News: जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर की अनुपस्थित में सह जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर को सौंपा जिसमें 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के जीपीएफ तथा पेंशन पत्रावलियों को डीडीआर को शत प्रतिशत भेजने उनके भुगतान आदेश निर्गत कराने, एनपीएस की कटौती को प्रान खातों में अद्यतन अपडेट करने,शिक्षा सेवा चयन आयोग के नियमावली के बनने तक सेवा सुरक्षा एवं पदोन्नति के लिए माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धाराओं के आधार पर जिला तथा मंडल के अधिकारियों को निर्देश देने ,28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापन के आधार पर पुराने पेंशन से आच्छादित किए जा रहे शिक्षकों के 31 मार्च 20025 को कटौती बंद कर जीपीएफ खाते खोलकर एनपीएस की राशि को जी0 पी0 एफ0 खातों में समायोजित करने, न्यायालय से स्थगन प्राप्त शिक्षकों के अद्यतन वेतन भुगतान करने,प्रोन्नत तथा मृतक आश्रित नियुक्ति प्रकरणों का निस्तारण करने की मांग की गई।
जिलाध्यक्ष ने इस बात पर असंतोष व्यक्त किया कि मृतक आश्रित के एक प्रकरण में औचक निरीक्षण करते हुए सीडीओ जौनपुर द्वारा संबंधित पटल सहायक का गत जून माह में ही वेतन भुगतान भी रोका गया पराज तक निस्तारण नहीं हुआ। प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने चेतावनी दी कि हमारी समस्याओं को समयबद्ध निस्तारण नहीं किया गया तो फिर शिक्षक आंदोलन की राह पर जाने को बाध्य होगें।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह, मंत्री दिनेश चक्रवर्ती, प्रवीण पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह रामप्रताप विश्वकर्मा, विजय सिंह यादव, दयाशंकर सिंह, अखिलेश सिंह,वीरेंद्र भारती, अतुल श्रीवास्तव, प्रदीप पांडेय, कृपाशंकर पांडे, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। सह जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र सिंह तथा राजेश कुमार यादव ने सकारात्मक निस्तारण का आश्वासन दिया।