Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: क्षेत्र पंचायत डोभी की बैठक में 4.12 करोड़ का प्रस्ताव पास

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Jaunpur News: क्षेत्र पंचायत डोभी की बैठक में 4.12 करोड़ का प्रस्ताव पास

डोभी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय परिसर के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक गुरूवार को ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जहां 4 करोड़ 12 लाख रुपये से होने वाले क्षेत्रीय विकास के कार्यों से संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन पारित किया गया। वहीं सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख विद्या देवी की अनुमति से कार्यवाही प्रारंभ की गई। उपस्थित समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं प्रधानों के समक्ष ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र में किये गये समस्त विकास कार्यों को पढ़कर सुनाया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी नन्द लाल कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालने के साथ खण्ड विकास अधिकारी ने सदन को अवगत कराया कि शासनादेश के अनुसार क्षेत्र पंचायत एक ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थीपरक ही कार्य करेंगे। इस कारण आप लोग नियमानुसार एक ग्रामसभा से दूसरे ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला कार्यों का ही प्रस्ताव दें। इसमें इंटरलॉकिंग, ईंट, खड़ंजा, ह्यूम पाइप, नाली, सोलर लाइट, हाई माक्स समेत अन्य कार्यों पर कुल लगभग 4 करोड़ 12 लाख का प्रस्ताव प्राप्त हुआ जिसे सदन के पटल पर रखकर कार्य का अनुमोदन कर दिया गया। साथ ही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी।

इसी क्रम में प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जल्द ही ब्लाक के विभिन्न ग्रामसभाओं में बगैर भेदभाव के सोलर लाइट व हाई माक्स लाइट लगवाने के साथ इंटरलॉकिंग एवं खड़जा मार्ग बनवाया जायेगा और शेष अन्य जगहों पर लोगों से विचार विमर्श कर अन्य विकास कार्य भी करवाया जायेगा। बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और तीनों जिला पंचायत सदस्य नहीं आये।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह, चिकित्सा अधीक्षक जितेन्द्र गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी ईश्वरी दयाल यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शैल कुमारी, आपूर्ति निरीक्षक धनंजय सिंह, एडीओ पंचायत किशन कुमार, एडीओ एजी दयानन्द सिंह, एडीओ कोआपरेटिव अशोक सिंह, एडीओ आईएसबी धनंजय सिंह, एडीओ एसटी शिवेंद्र शुक्ला, जेई धनपत नारायण, मिथिलेश कुमार, अनिल सिंह, लिपिक लालजी राम, राजपाल, राधेश्याम सिंह, सचिवगण दीपक कुमार, रमेश गौतम, मनोज कुशवाहा, पंकज गौतम, बृजेश गौतम, सुनित कुमार, राजेश यादव, अतुल सिंह, रमेश कुमार, अरूण कुमार, सचिन कुमार, करन कुमार समेत ग्राम प्रधान संजय सिंह, नखड़ू सिंह, अभिषेक सिंह, विनय सिंह, विरेंद्र पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह, रामदयाल सिंह, बच्चा यादव, लक्षमण राजभर, विजय बहादुर सहित तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ समाज कल्याण दिनकर मौर्य ने किया।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now