![]() |
Photo: Elvish Yadav |
बिग बॉस से पलटी यूट्यूबर एल्विश यादव की किस्मत
बताते चले कि भारत का पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद उनकी किस्मत बदली और तबसे एल्विश यादव ने लगातार कई शोज किए। जिसमें रोडीज, लाफ्टर शेफ्स और कई म्यूजिक एल्बम शामिल है। एल्विश यादव के 2 मेंन यूट्यूब चैनल 'एल्विश यादव' और 'एल्विश यादव व्लॉग्स' है, जिसपर 14.5 मिलियन और 7.49 मिलियन फॉलोवर्स है, उनकी हर वीडियो पर लाखों व्यूज़ आते हैं। जिससे उनकी कमाई हर महीने लाखो में होती है।
Elvish Yadav की यूट्यूब से कमाई कितनी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब है, जहां से वह सालाना 2 से 3 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं। वहीं, उनकी मासिक आय करीब 40 लाख रुपये के करीब है। एल्विश यादव अपने प्रत्येक यूट्यूब वीडियो से 4 से 6 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं। एल्विश यादव सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं हैं। उनका खुद का एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसका नाम 'Systumm_Clothing' है। इस ब्रांड से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा, उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी हिस्सा लिया था, जिसके लिए उन्हें 15 से 20 लाख रुपये मिले थे।
एल्विश यादव की लग्जरी लाइफस्टाइल
एल्विश यादव का गुड़गांव में 16 बीएचके का एक घर है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। उनके पास स्नीकर्स का एक शानदार कलेक्शन भी है, जिसमें Nike जॉर्डन, डायर और गुच्ची जैसे ब्रांड शामिल हैं। एल्विश के गैराज में कई लग्जरी कारें हैं। वह एक पॉर्श 718 बॉक्सस्टर के मालिक हैं, जिसकी भारत में कीमत लगभग 1.46 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास Hyundai Verna और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियां भी हैं। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव कई विवादों में भी घिरे रहे हैं। सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में उन्हें जेल हुई थी, हालांकि फिलहाल वह बेल पर बाहर हैं।