Type Here to Get Search Results !

यूट्यूबर Elvish Yadav यूट्यूब से हर महीने करते है तगड़ी कमाई, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

Elvish Yadav YouTube Income, Net Worth | Elvish Yadav Monthly Earnings Revealed | Elvish Yadav Net Worth & Income Details | Elvish Yadav Earning from

Youtuber Elvish Yadav Net worth
Photo: Elvish Yadav

Elvish Yadav Net worth: एल्विश यादव एक जाने-माने यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार हैं। यूट्यूबर एल्विश यादव किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि यूट्यूबर इससे कितना कमाते हैं।

बिग बॉस से पलटी यूट्यूबर एल्विश यादव की किस्मत

बताते चले कि भारत का पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद उनकी किस्मत बदली और तबसे एल्विश यादव ने लगातार कई शोज किए। जिसमें रोडीज, लाफ्टर शेफ्स और कई म्यूजिक एल्बम शामिल है। एल्विश यादव के 2 मेंन यूट्यूब चैनल 'एल्विश यादव' और 'एल्विश यादव व्लॉग्स' है, जिसपर 14.5 मिलियन और 7.49 मिलियन फॉलोवर्स है, उनकी हर वीडियो पर लाखों व्यूज़ आते हैं। जिससे उनकी कमाई हर महीने लाखो में होती है। 

Elvish Yadav की यूट्यूब से कमाई कितनी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब है, जहां से वह सालाना 2 से 3 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं। वहीं, उनकी मासिक आय करीब 40 लाख रुपये के करीब है। एल्विश यादव अपने प्रत्येक यूट्यूब वीडियो से 4 से 6 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं। एल्विश यादव सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं हैं। उनका खुद का एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसका नाम 'Systumm_Clothing' है। इस ब्रांड से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा, उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी हिस्सा लिया था, जिसके लिए उन्हें 15 से 20 लाख रुपये मिले थे। 

एल्विश यादव की लग्जरी लाइफस्टाइल 

एल्विश यादव का गुड़गांव में 16 बीएचके का एक घर है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। उनके पास स्नीकर्स का एक शानदार कलेक्शन भी है, जिसमें Nike जॉर्डन, डायर और गुच्ची जैसे ब्रांड शामिल हैं। एल्विश के गैराज में कई लग्जरी कारें हैं। वह एक पॉर्श 718 बॉक्सस्टर के मालिक हैं, जिसकी भारत में कीमत लगभग 1.46 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके पास Hyundai Verna और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियां भी हैं। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव कई विवादों में भी घिरे रहे हैं। सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में उन्हें जेल हुई थी, हालांकि फिलहाल वह बेल पर बाहर हैं। 


Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now