![]() |
जेईई मेंस टॉपर विवेक गुप्ता को जौनपुर डीएम ने किया सम्मानित |
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत एबीएस (ABS) इंटर नेशनल स्कूल पर बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ऐसे में विद्यालय के चेयरमैन ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।
ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारना जरूरी – डीएम
बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी प्रतिभा छुपी हुई है जिसे निखारने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि वे भविष्य में जिले और देश का नाम रोशन कर सकें।
जेईई मेंस के टॉपर विवेक गुप्ता को किया सम्मानित
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेईई मेंस परिक्षा में 99.8333 अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र विवेक कुमार गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी संग कई गणमान्य उपस्थित
इस मौके पर विद्यालय चेयर मैन संजय सिंह, बदलापुर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल, डायरेक्टर सतीश सिंह, विवेक श्रीवास्तव, कंचन सहित गणमान्य लोग रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।