New Delhi: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज अंतिम मुहर लगने वाली है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपने विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस का आज खुलासा हो जाएगा। बुधवार शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा होगी। इसके बाद कल रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि 27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता पर वापसी की है।