- हुबलाल यादव (महराजगंज, जौनपुर)
जौनपुर: जिले की पुलिस ने कड़ाके की ठंड में मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश करते हुए दलदल में फंसे एक गौवंश को सकुशल बाहर निकालने में सफलता पाई।
बता दे कि उक्त जिले के महराजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, दौरान उन्होंने देखा कि एक गौवंश दलदल में फंसा हुआ है और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और अपनी टीम को बचाव कार्य में लगा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से, कड़ी मशक्कत और धैर्य के साथ गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गौवंश को बाहर निकालने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने उसे साफ करवाया और ठंड से बचाने के लिए आग तापने की व्यवस्था भी की। इस मानवीय कार्य में कांस्टेबल रणविजय यादव और क्षेत्र के स्थानीय निवासी तितली यादव सहित अन्य लोगों ने निष्ठा और साहस का परिचय दिया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now