मछलीशहर (जौनपुर)। वर्ष 2022 बैच की आई ए एस टॉपर इशिता किशोर के तहसीलदार न्यायिक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिवक्ता संघ भवन में मंगलवार को परिचय समारोह का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर नवनियुक्त तहसीलदार न्यायिक ने अपना परिचय देते हुए कहा कि श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थ शास्त्र(कॉमर्स)में ग्रेजुएशन करने के बाद मेरा आई ए एस में चयन हुआ। तहसीलदार न्यायिक के पद पर प्रशिक्षण कार्य हेतु तैनाती मिली है।
मैं अधिवक्ताओं के सहयोग एवं सामंजस्य से जनता की सेवा और समस्याओं का निस्तारण करूंगी। सभी से सहयोग की अपेक्षा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने कहा कि अधिवक्ता एवं प्रशासन का एक ही लक्ष्य है कि क्षेत्र की जनता का हित हो और त्वरित न्याय मिल सके। यह तभी संभव है जब बार बेंच में सामंजस्य बना रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता,पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा ने बार की परंपराओं से अवगत कराया और अधिकारियों को सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता केदार नाथ यादव ने अधिकारियों का स्वागत किया।संचालन अधिवक्ता संघ के महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार,नायब तहसीलदार कस्बा संतोष कुमार,नव नियुक्त नायब तहसीलदार सुजानगंज विवेक श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार श्रीवास्तव,सुरेंद्र मणि शुक्ला,आर पी सिंह,इंदू प्रकाश सिंह,हरिनायक तिवारी,भरत लाल यादव,रघुनाथ प्रसाद,सुरेश बहादुर सिंह,राम सूरत पटेल,कमलेश कुमार, अभिषेक नारायण सिंह, बाबूराम, जितेंद्र कुमार श्रीवस्तव सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
Jaunpur News : आईएएस अधिकारी इशिता किशोर ने तहसीलदार न्यायिक का कार्यभार संभाला
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
मंगलवार, नवंबर 19, 2024
Tags :