Jaunpur News : 18 से 24 नवंबर तक मरम्मत कार्य के चलते 7 घंटे बाधित रहेगी बिजली
रिपोर्ट : राजकमल मिश्र (महराजगंज)
महराजगंज (जौनपुर) । भटपुरा पावर हाउस के अंतर्गत होने वाली बिजली आपूर्ति मरम्मत कार्य को लेकर सोमवार 18 नवम्बर से 24 नवम्बर रविवार तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। महराजगंज एसडीओ ने बताया कि क्षेत्र में बिजली संबंधी मरम्मत कार्य व 33 के.वी. 11 हजार बोल्टेज लाइन का जर्जर तार और पोल को बदलने का कार्य किया जाएगा। यह तार बदलने का कार्य लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। प्रतिदिन सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से रखने के लिए सोमवार से बिजली संबंधी मरम्मत कार्य किया जाएगा।