पीडित महिलाओ के साथ सीओ बदलापुर से मिली पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव
सीओ प्रतिमा वर्मा ने जांच कर उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन
बदलापुर (जौनपुर ): स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत भलुवाही बिन्द बस्ती मे शराब के नशे में धुत बीते एक नवम्बर की रात्रि छ सात की संख्या मे पुलिस कर्मियो ने मीता देवी पत्नी महेन्द्र कुमार बिन्द के घर में घुसकर पुलिस द्वारा मौजूद महिलाओ के साथ गाली देना छेड़छाड़ की विरोध जताने पर महिलाओ को मारपीट कर घायल करना पुलिस कर्मियो द्वारा धमकाया गया कि कही शिकायत की तो फर्जी मुकदमें लाद देगे तेरी पति की जिन्दगी बरबाद कर देगे| अगले दिन घायल महिलाएं घटना की लिखित शिकायत थाने पर की गयी परन्तु कोई कार्यवाही न होने पर पीडित परिवार ने जनप्रतिनिधियो से गुहार लगाई जिसमें समाजवादी पार्टी की पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव ने पीडित महिलाओ के साथ बृहस्पतिवार बदलापुर सीओ प्रतिमा वर्मा से मिलकर दोषी पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की | पीडित महिलाएं मीता देवी जडा़वती प्रियंका शकुन्तला बबिता ने सीओ प्रतिमा वर्मा को आपवीती सुनाते हुए लिखित प्रार्थना पत्र में न्याय की गुहार लगाई है |
इस सम्बन्ध में सीओ प्रतिमा वर्मा ने आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ कार्यवाही होगी | पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव के साथ के साथ विवेक यादव बिजली अशोक राजेश शुभम यादव आदि कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now