Jaunpur News: वन दरोगा बना जौनपुर का यह बेटा, मुख्यमंत्री ने नवीन को सौंपा नियुक्ति पत्र

Naveen dubey

Jaunpur : यूपी के जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र अन्तर्गत बेलौनाकला (बबुरीगांव) निवासी नवीन दुबे ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से वन दरोगा के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही नवीन समेत अन्य चयनित अभ्यर्थियों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन भी कर दिया गया है।

आपको बता दे कि उक्त जिले के बेलौनाकला (बबूरीगाव) निवासी नवीन दुबे पुत्र अनिल दुबे बचपन से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने अपनी हाईस्कूल तक की पढ़ाई गांव के राजकुमारी इंटर कॉलेज से पूरी की और फिर लखनऊ में कुछ समय तक पढ़ाई की। बीटेक की डिग्री नोएडा से पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी। वर्तमान में वह दिल्ली मेट्रो में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है।

इस चयन से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। नवीन ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय पूरे परिवार के साथ-साथ बड़े पिता पूर्व पोस्ट मास्टर संतराज दुबे को दिया है। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।"