दरोगा को मल्यार्पण कर दी विदाई
जौनपुर : जिले के महराजगंज थाने में कई माह से कार्यरत दरोगा मंजय कुमार यादव का सिकरारा थाने में हस्तांतरण होने पर गुरुवार थाना परिसर में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय और क्षेत्रीय लोगों ने दरोगा को मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर विदाई दिया। मौके पर अचानक पहुचे बदलापुर पुलिस उपाधीक्षक आईपीएस अधिकारी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने भी बिदाई किया मौके पर के एबीएस प्रभारी एसपी पांडेय, कांस्टेबल विकास कुमार, रणविजय सहित लोग रहे ।