बताते चले कि बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सपा विधायक तूफानी सरोज ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश की सरकारें जाति संघर्ष कराना चाहती है। आज पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है देश एवं प्रदेश में कही भी किसी की कब हत्या कर दी जाएगी। इसकी सुरक्षा की गारंटी खत्म हो चुकी है। अपराधी बेलगाम है, फर्जी एनकाउंटर की यह सरकार कीर्तिमान स्थापित करना चाहती है। अध्यक्षीय संबोधन में नीरज पहलवान ने कहा कि बूथों पर मजबूती से अपने बूथ पर वोट बढ़ाते हुए नए वोटरों को जोड़ने का कार्य करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश यादव, डॉ. हरिराम, नीरज यादव, जयहिंद यादव, जितेंद्र, सुरेश, सुभाष, गुड्डू चौहान, सुरेंद्र यादव, राम प्रवेश मास्टर (अध्यक्ष, समाजवादी शिक्षक सभा केराकत), अखिलेश सरोज, सलाउद्दीन, सुदर्शन, आनंद कुमार, गोविंद यादव, धर्मेंद्र गौतम, अवनीश, यशवंत, ऋषि यादव, राज बहादुर यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पवन मंडल ने किया।