जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के महराजगंज थाना अंतर्गत बिझवट गांव में चकमार्ग की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। बता दे कि बिझवट गांव में चकमार्ग संख्या 935 रकबा 0.048 हेक्टेयर पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। मामले की जिलाधिकारी से शिकायत करने पर तहसील प्रशासन ने पुलिस फोर्स व राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर उक्त चकमार्ग की जमीन का सीमांकन करवाया। चकमार्ग की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस मौके पर तहसीलदार बदलापुर राकेश कुमार, हल्का लेखपाल व पुलिस बल मौजूद रही।