Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : 26 वर्षीय प्रिया सरोज ने मछलीशहर सीट से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज को किया पराजित, जानें

फ़ोटो : प्रिया सरोज

जौनपुर न्यूज़ । उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट मछलीशहर में सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने bjp के दिग्गज नेता को पराजित करते हुए जीत हासिल की है।

बता दे कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने की लोकसभा मछलीशहर की प्रत्याशी 26 साल की प्रिया सरोज ने शानदार प्रदर्शन किया करते हुए मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से बाजी मारी है। प्रिया सरोज ने अपने निकटतम् प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज को 35312 मतों से पराजित किया। प्रिया सरोज को 449069 मत प्राप्त हुआ जबकि वीपी सरोज को 413757 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी कृपाशंकर सरोज को 156680 मत प्राप्त हुए।

हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +