महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में कार्यरत रहे चिकित्सा अधीक्षक डॉ स्वतंत्र कुमार (45) का बीमारी के कारण मंगलवार निधन हो गया। जिनके निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल कर्मचारी और उनके शुभचिंतकों में दुख की लहर आ गई। यह वर्तमान समय में सुल्तानपुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत थे यह मूल रूप से वाराणसी के निवासी थे।