अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : यूपी के जौनपुर में होली के दिन बहा खून, एक की गई जान


जौनपुर न्यूज़। होली का पर्व मनाते समय डीजे के सामने नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई , इस खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए है। यह वारदात रामपुर थाना क्षेत्र के मई गांव में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होली की दोपहर डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्ष शराब के नशे में हाथापाई हुई। जिसके बाद नंदकिशोर पक्ष के लोग घर पर चले आए। बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के लोग घर पर लाठी डंडा लेकर आ गए। जिसको लेकर एक बार फिर मामला गर्म हुआ और कहासुनी के बाद लाठी चटकने लगी। देखते ही देखते नंदकिशोर पक्ष के नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रामपुर इलाज के लिए ले गए। जहां से पांच लोगों को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, ईलाज के दौरान नंदकिशोर की मौत हो गई । जबकि उनके बड़े भाई नंदलाल पटेल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है। सूचना पर  एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ,एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हुए हैं। घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रमीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना रामपुर अंतर्गत मई गॉव में दो पक्षों के बीच नाँच गाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। केस दर्ज  कर नामजद 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile