search_avp

पसंद की खबरें प्राप्त करने के लिए यहां टाइप करें !

Jaunpur News : जौनपुर सदर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी, परिवार में खुशी की दौड़ी लहर


REPORTED BY : अभिषेक यादव (जौनपुर) 
EDITED BY : AVP NEWS 24


जौनपुर न्यूज़ । भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर सीट पर महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया। टिकट की घोषणा होते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मिठाईयां बटनी शुरू हो गयी है। टेलीफोन पर बधाईयां देने वालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हलांकि कृपाशंकर सिंह अभी मुंबई में है। 

कृपाशंकर सिंह महराष्ट्र में कांग्रेस नेता रहे है। वे सांताक्रुज विधानसभा से विधायक बने थे बाद उन्हे एमएलसी बनाया था। उसके बाद वे महाराष्ट्र सरकार में गृहराज्य मंत्री बनाये गये थे। इसके अलावा संगठन में उन्होने प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके है। जुलाई 2021 में कृपाशकंर सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये। उसके बाद अपने गृह जनपद जौनपुर आकर भाजपा की सक्रिय राजनीति कर रहे है। 


आपको बताते चले कि कृपाशकंर सिंह जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के सहोदरपुर गांव के निवासी है। टिकट मिलने की खबर मिलते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां देने का दौर शुरू हो गया है। पौत्र डा0 विकास सिंह व पुत्र बधू डा0 नमिता सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अभी तक मेरे बाबा जी अपनी कर्मभूमि मुंबई में जनता की सेवा करते थे लेकिन अपने जन्मभूमि पर जिले की जनता के आर्शीवाद से पब्लिक की सेवा करेगें। 

सम्बंधित खबरें  👇