EDITED BY : AVP NEWS 24
जौनपुर / AVP NEWS 24 : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काकोर गहना स्थित श्री गणेश चिल्ड्रेन एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन हुआ, इस मेले में राम मंदिर का माडल बनाने वाले छात्र को प्रथम पुरस्कार मिला। वही इस मेले में इसके अलावा भी करीब सौ (100) छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले में 150 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अपने द्वारा बनाए मॉडल एवं चित्रकारी की प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गए सभी मॉडलों को निर्णायक मंडल ने देखा।
बता दे कि इस प्रदर्शनी व मेले में अयोध्या का राम मंदिर बनाने वाले छात्र प्रियांशु मौर्य के टीम को पहला पुरस्कार से सम्मानित व स्कूल मॉडल बनाने वाले को छात्रा स्वेजल पाल टीम को दूसरा और तीसरा टीम को इंडिया गेट बनाने वाले नीरज यादव को तीसरा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही इस विज्ञान प्रदर्शनी मेले में टॉप 10 में सफल छात्रों को शील्ड से सम्मानित करते वक्त इसी बीच 90 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी मेले में पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ोदा शंकरमंडी के मैनेजर राजेश सिंह ने करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में देश के लिए ये छात्र छात्राए कुछ बड़ा कार्य कर दिखाएंगे । इस अवसर पर प्रबंधक त्रिभुवन नाथ मौर्य, प्रधानाचार्य शिवम मौर्य, सतीश चंद्र मौर्य, संदीप प्रजापति, बेबी गुप्ता, डेजी कुमारी, अनिता प्रजापति, दुर्गावती, राकेश यादव सहित तमाम क्षेत्र लोग मौजूद रहे।