जौनपुर (बदलापुर) । क्षेत्र के ग्रममपंचायत कन्धीकला में तहसील प्रशासन के मना करने के बावजूद भी गांव निवासी राम अधार यादव पुत्र जोखू यादव ने चकमार्ग पर पक्का तीन कमरा बनवा लिया था। तहसीलदार राकेश कुमार ने अवैध कब्जेदार राम अधार को दर्जनों बार उस चकमार्ग से अवैध कब्जे को हटाने के लिए कहा था। किन्तु राम अधार ने उक्त चकमार्ग पर बने अवैध निर्माण को हटाना मुनासिब नहीं समझा। हल्का लेखपाल इन्द्रजीत सरोज की रिपार्ट पर रविवार को राजस्व विभाग तथा पुलिस की टीम लेकर तहसीलदार राकेश कुमार ने चकमार्ग पर बने अवैध पक्के कमरे को जेसीबी लगा कर ढहवा दिया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को भी चेताया कि यदि किसी द्वारा सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है तो तत्काल उस अवैध कब्जे कौ स्वयं हटा लें। अंन्यथा की दशा में फोर्स व राजस्व विभाग की टीम के सहयोग से तत्काल उस कब्जे को भी बुलडोजर से ढहवा दिया जाएगा।