EDITED BY : AVP NEWS 24
कबड्डी बालक वर्ग में ग्रीन और बालिका वर्ग में एलो टीम अव्वल रहा
मुंगराबादशाहपुर । गांव सराय रैचंदा में स्थित एम के डी पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन बुधवार को खिलाडियों ने खेल का अच्छा प्रर्दशन किया। कबड्डी बालक वर्ग में ग्रीन व रेड टीम तथा एलो व ब्लू टीम के बीच में खेल हुआ। जिसमें ग्रीन व एलो टीम ने बाजी मारी। कबड्डी बालिका वर्ग में ग्रीन व रेड हाउस तथा एलो व ब्लू टीम के बीच हुआ। जिसमें ग्रीन व एलो टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किक्रेट मैच में ग्रीन व रेड टीम के बीच में खेल हुआ|जिसमें ग्रीन टीम विजेता रहा। बैडमिंटन बालक वर्ग में रेड व ब्लू तथा ग्रीन व एलो के बीच में हुआ। जिसमें ब्लू व ग्रीन टीम विजेता रहा। दो सौ मीटर रेस में अनामिका यादव, स्वेता यादव व शिवानी गौड़ प्रथम, सोनाली यादव,कोमल पटेल व द्विव्या द्वितीय अंजली यादव, प्रिया यादव व सिमरन यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राजपाल व बालिका वर्ग में श्रेया पटेल ने प्रथम स्थान तथा शिखा पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चेस में ग्रीन व ब्लू टीम तथा ब्लू टीम व एलो टीम के बीच में खेल हुआ। जिसमें ग्रीन व ब्लू टीम अव्वल रहा।खेल में सौरभ,विशाल,सौर्य पटेल,आदित्य यादव,शिवम् उपाध्याय,सौरभ यादव,गौरव सिंह व अनुज यादव आदि ने खेल में प्रतिभाग किया। प्रबंधक इंजीनियर अशोक यादव, व प्रधानाचार्या मामता सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य रूप से सुनील यादव, संजय यादव, विनोद यादव, चंदन यादव, शिवानी मिश्रा, बाबिता यादव कौशल पाण्डेय,विद्या यादव आदि मौजूद थे।