Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बाल बाल बचे थानाध्यक्ष, एक बदमाश घायल, दो भागने में सफल

Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.


Author - Kundan Kumar
जौनपुर । बीती रात में पुलिस और बदमाशो के बीच जमकर गोलियां दागी गई, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी की घटना में थानाध्यक्ष मछली शहर की जान बच गई जबकि पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया तथा दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। घायल बदमाश और फरार हुए आरोपियों ने बीते 15 नवम्बर को मछलीशहर इलाके में एक सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट किया था।  गिरफ्तार अरोपी के कब्जे से तमन्चा कारतूस, लूट की नकदी, ज्वेलरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार एसपी डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थानाध्यक्ष मछलीशहर, थानाध्यक्ष पवारा व थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर मय हमराह द्वारा सघन वाहन/संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी, दौरान चेकिंग अचानक एक पल्सर मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति खाखोपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये, जो पुलिस बल को देखकर तेज रफ्तार से मुड़कर भागने लगे, जिसपर पुलिस बल अपने अपने वाहनों से उनका पीछा किये, बदमाश तेजी से चलाते हुए पूराफगुई नहर पुलिया से उतर कर नहर की दाहिने पटरी वाली पिच रोड जो निकामुद्दीनपुर की तरफ जाती है, पर मुड़कर भागने लगे कि पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर कियें। पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण हेतु बार बार कहने पर भी बदमाशों द्वारा चेतावनी अनसुनी करते रहे और पुनः पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिये जो थानाध्यक्ष मछलीशहर की बुलेट प्रूफ जैकेट पर बायें सीने की तरफ लगा। आत्मरक्षार्थ में थानाध्यक्ष मछलीशहर एवं थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर तथा थानाध्यक्ष पवारा द्वारा अपनी अपनी सर्विस पिस्टल से एक-एक राउण्ड फायर किया गया। कुछ देर बाद बदमाशों की तरफ से फायर आना बन्द हुआ, इस पर हिकमत अमली अख्तियार करते हुए आगे बढ़े तो देखा गया कि एक बदमाश कराह रहा है तथा जिसके बायें पैर में गोली लगी है, शेष दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहें । घायल अभियुक्त सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान ग्राम मरगुपूर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा दिनांक-15.11.2023 को सर्राफा व्यापारी अशोक सोनी को गोली मारकर लूटी गये पैसों में से 8750 रू0 व एक चेन पीली धातु, एक जोड़ी कंगन पीली धातु, एक जोड़ी झुमका पीली धातु, एक जोड़ी मीना सफेद धातु, एक जोड़ी टप्स सफेद धातु बरामद हुई तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरंग काला लाल बिना नम्बर के बरामद हुई थाना मुगराबादशाहपुर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 305/23 धारा 392/411 IPC से सम्बन्धित 1100 रू0 बरामद हुआ। अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तारी की गयी तथा जीवनरक्षार्थ इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मछलीशहर भिजवाया गया, जहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है तथा इलाजरत है । उक्त घटना के आधार पर थाना मछलीशहर जौनपुर पर अन्तर्गत धारा-307, 411, 467 IPC व 3/25 शस्त्र अधिनियम में अभियुक्तगण सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान ग्राम मरगुपूर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ आदि 03 का अभियोग पंजीकृत किया गया । फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है । मुकदमें में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now