Jaunpur News: IGRS पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में जौनपुर पुलिस को मिला प्रथम स्थान


जौनपुर। शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गयी है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा० अजय पाल शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी (आईजीआरएस) के निकट पर्यवेक्षण में जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया । जिसके फलस्वरुप शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में पुलिस अधीक्षक, जनपद जौनपुर को माह अक्टूबर 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।