जौनपुर न्यूज : बख्शा लोहिन्दा बंधवा जर्जर मार्ग पर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन
लोहिन्दा बंधवा मार्ग पर ग्रामीणो ने प्रदर्शन सड़क मरम्मत की उठाई मांग
क्षेत्र के बख्शा रसिकापुर लोहिन्दा बंधवा मार्ग आठ वर्षो से गड्डे युक्त 32 किमी सड़क खराब सड़क के खिलाफ ग्रामीणो ने सदरूद्दीनपुर सड़क पर प्रदर्शन कर शीघ्र सड़क मरम्मत कराये जाने की मांग उठाई ।
ग्रामीणो का कहना है कि करीब सात बर्ष पहले बक्शा से लेकर लोहिन्दा तक करीब 32 किमी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत करोडो की लागत से बनाई गयी जो बनते समय ही टूटती रही थी । फिर से किसी सम्बन्धित विभाग का ध्यान इस जर्जर सड़क पर नही पडा जबकि इसके लिये कई बार क्षेत्रवासियो द्वारा प्रदर्शन भी किया गया । ये सड़क जौनपुर प्रतापगढ और सुल्तानपुर तीन तीन जिलो को जोड़ती है सड़क पूरी तरह गड्डे में बदल चुकी है लोगो का पैदल चलना भी दुस्वार है जबसे जटिल समस्या डिलवरी हेतु महिलाओ की है लोगो को रास्ता बदलकर राजाबाजार गद्दोपुर से होते हुए महराजगंज बदलापुर होकर जाना पड़ता है ऐसी विकट परिस्थित में लोगो ने प्रदर्शन कर सम्बन्धित विभाग व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है । प्रदर्शन मे आशीष कुमार कन्हैयालाल भोलानाथ दीपक प्रशान्त लालबहादुर जीतलाल मोहन मुर्तजा सिन्टू आदि कई मौजूद रहे ।