लखनऊ । सार्वजनिक भूमियों पर अवैध अतिक्रमण के कारण जन सामान्य के समक्ष आ रही कठिनाईयों विवादों एवं सार्वजनिक सम्पत्ति के दुर्पयोग के फलस्वरूप उत्पन्न हो रही अव्यवस्था के तत्कालिक निवारण के लिए डीएम सूर्य पाल गंगवार द्वारा भूमि विवाद कन्ट्रोल रूम की स्थापना जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष संख्या-56 में की गयी है। कन्ट्रोल रूम में भूमि विवाद सम्बन्धि शिकायतों की सुनवाई के लिए मो. परवेज, सहायक सॉ. अधिकारी को भूमि विवाद कन्ट्रोल रूम प्रभारी नामित किया गया है तथा कन्ट्रोल रूम में शिकायत करने के लिए डीएम द्वारा सीयूजी नम्बर 8887019108 टेलीफोन नम्बर- 0522-2611118 को आवंटित कर दिया गया है।
बड़ी खबर : भूमि विवाद की समस्या होगी समाप्त बना कट्रोल रूम
Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Wednesday, October 11, 2023