Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : चोरी की योजना बनाते समय दो आरोपित को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार


मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । जनपद जौनपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में लगातार चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर के नेतृत्व में उ0नि0 श्री पन्नेलाल यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर मय पुलिस बल के साथ  दिनांक 21.09.2023 की रात गश्त के दौरान में सराढ़िगूर तिराहा पर मौजूद थे कि इसी बीच मुखबिर खास सूचना दिया कि सरायढ़िगूर तिराहे से सतहरिया जाने वाली मार्ग के बगल में स्थित बाग में कुछ लोग चोरी करने की योजना बना रहे है । इस सूचना पर पुलिस ने एक्शन लिया और पुलिस टीम ने उक्त जगह पर दविश देकर दो शातिर चोर रामकुमार चौहान पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सरोखनपुर थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर व शिव कुमार गुप्ता पुत्र स्व. बजरंगी लाल निवासी ग्राम गजराजगंज थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया । जिनके कब्जे से चोरी का सामान लगभग 50kg कापर तार,एक अदद मोटर साइकिल , 2 अदद मोबाइल व 400 रूपये व एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस बरामद हुआ। । पुलिस ने गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 294/2023 धारा 34/401/411/413/414 भादवि व 295/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुं0बादशाहपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की।  


गिरफ्तारी करने वाली टीम- 

1. उ0नि0 राजराम द्विवेदी (थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।

2. उ0नि0 पन्नेलाल यादव थाना मुं0बादशाहपुर जनपद जौनपुर

3. उ0नि0 साहब लाल यादव  थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।

4. हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय , का0 अजय राव, का0 जाकिर हुसैन  थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।

5. का0 भीम भारद्वाज, का0 हरेन्द्र कुमार, का0 गोविन्दा चौहान थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +