अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JAUNPUR NEWS : पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का ईनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष रामपुर चन्दन कुमार राय व रामपुर पुलिस द्वारा एक पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया।

 

image


जौनपुर (रामपुर) । बता दे कि जनपद जौनपुर में अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर पुलिस टीम को रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बरसठी रोड़ रामपुर से रात चोरी हुई बाइक को एक व्यक्ति बेचने के लिये भदोही की तरफ से आ रहा है। अगर आप लोगों द्वारा जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना थाना रामपुर पुलिस टीम ने धनुहाँ तिराहे पर उक्त व्यक्ति का आने का इंतजार लगी कि कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल तेजी से आती हुई दिखाई दी। कुछ पास आने पर पुलिस बल ने बाइक सवार को टार्च से रुकने का इशारा किया कि अचानक बाइक की रोशनी मे पुलिस बल को देखकर अपनी गाड़ी धनुहाँ तिराहे से सुरेरी की तरफ मोड़कर भागने लगा। थाना रामपुर पुलिस टीम ने उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया जाने लगा कि बीच रास्ते में फरार बाईक सवार बदमाश कोटिगाँव दुबान के नहर पुलिया के पास पहुचा कि बाइक सवार बदमाश गाड़ी पुलिया की तरफ मुड़ाते समय पुलिया पर ही गाड़ी सहित गिर गया। पुलिस वालों से घिरता देख उक्त व्यक्ति ने जान मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर कर दिया, जिसकी गोली थानाध्यक्ष रामपुर के बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी। उक्त फायरिंग के जवाब मे आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष रामपुर द्वारा फायर किया गया कि तभी कराहने की आवाज आने लगी। पुलिस बल जब नजदीक जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिया के आगे रोड़ के दाहिने किनारे जमीन पर गिरा है तथा पुलिया पर एक मोटरसाइकिल भी गिरी थी। पुलिस बल ने जमीन पर गिरे व्यक्ति को देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी,जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दीपक यादव पुत्र महादेव यादव निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर जिसके चैम्बर मे एक खोखा फसा हुआ तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल अभियुक्त दीपक यादव उपरोक्त को बाद प्राथमिक उपचार सी.एच.सी.रामपुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका ईलाज चल रहा है। 

अभियुक्त दीपक यादव उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-67/23 धारा 411/413/414 भादवि मे वांछित अभियुक्त है, जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा 25,000  /- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। उक्त चोरी गयी मो0सा0-UP66D5319 के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 152/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त दीपक यादव उपरोक्त के विरुध्द फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम -

1-श्री चन्दन कुमार राय, थानाध्यक्ष थाना रामपुर जौनपुर।

2-उ0नि0 श्री कश्यप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर। 

3-उ0नि0 श्री शिव प्रकाश पाठक, चौकी प्रभारी सिधवन थाना रामपुर जौनपुर। 

4-हे0का0 श्याम सुन्दर यादव, हे0का0 बलवंत सिंह, हे0का0 अमित राय,हे0का0 विजय यादव,का0 सुरेन्द्र चौधरी ,का0 रामेश्वर यादव, का0 विनोद यादव थाना रामपुर जौनपुर।


#UP_Police 

#ADG_Zone_Varanasi



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile