![]() |
सांकेतिक चित्र |
JAUNPUR NEWS : मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के पकड़ी गांव निवासी तीर्थराज पटेल 62 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार को अपरान्ह लगभग 3 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मृत्यु हो गयी।
आपको बता दे कि तीर्थराज पटेल बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि पार करते ही वक्त इतने में मालगाड़ी ट्रेन चलने लगी और तीर्थराज के शरीर के दो टुकड़े में बात गया और उसका वही ही मौके पर ही मौत हो गयी। बता दे कि स्टेशन अधीक्षक रामबली राम ने तत्काल जीआरपी जंघई को सूचना दिया। सूचना पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी भेज दिया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now