बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के मेन सड़क पर कार और बाइक की टक्कर में छः लोग घायल हो गये। घायलावस्था में सभी को इलाज के लिये भेज दिया गया।
गांव के साधन समिति के सामने परियत से निगोह कार यूपी 62 जा रही थी। उसी दिशा में बाइक भी जा रही थी। अनियंत्रित कार बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुये सड़क के नीचे आम के बगीचे में पेड़ से टकरा गई। कार में सवार कुंदन दुबे योगेश दुबे निवासी चतुर्भुजपुर, शेखर सोनकर परियत और कार स्वामी काजू पाठक बुरी तरह घायल हो गये। बाइक सवार अनुराग और बबऊ विश्वकर्मा भी घायल हो गये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुचकर इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। सभी की हाल दयनीय स्थिति में है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now