जौनपुर। आपको बता दे कि खेतासराय रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की भोर संदिग्ध परिस्थिति मे एक युवक का शव मिला। बता दे कि परिजनो ने अज्ञात लोगों पर गोली मारकर शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने का आरोप लगाया है। इस घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए खेतासराय जौनपुर मार्ग जाम करने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। इस मामले में पुलिस भी हत्या का मामला मानते हुए छानबीन कर रही है ।
बता दे कि बुधवार की सुबह खेतसराय रेलवे स्टेशन के 200 मीटर उत्तर रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताते है कि युवक के सिर मे घाव था कुछ देर बाद युवक की शिनाख्त विशाल कुमार राजभर 21 पुत्र प्रदीप कुमार राजभर निवासी अहिरो परशुरामपुर के रुप मे बताई जा रही है । युवक विशाल कुमार टी डी कालेज मे बी ए 3rd वर्ष का छात्र था। जानकरी के अनुसार पिता का कहना है विशाल रात मे घर पर ही सोया था भोर मे अपने बिस्तर पर नही था । सुबह खोजबीन कर रहे थे तभी रेलवे ट्रेक के किनारे शव मिलने की सूचना मिली । विशाल कुमार के सिर मे घाव था जिसे गोली का बताया जा रहा है। पिता प्रदीप कुमार का आरोप है की विशाल को किसी बहाने से अज्ञात लोगों ने बुला कर सिर में गोली मार कर शव ट्रैक के किनारे फेंक दिया था। मृतक दो भाई अमित और विशाल थे । जी आर पी चौकी प्रभारी यजुवेंद्र कुमार सिंह का कहना है की प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है। शव का पोस्टमॉर्टम कर जांच की जा रही है ।


 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store