Type Here to Get Search Results !

दोस्त को बचाया , खुद नदी में डूबा नवयुवक ।


जौनपुर। केराकत कोतवाली के बेलांव घाट पर नहाने गया नवयुवक डूब गया इस घटना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नदी से युवक का लाश अभी तक नहीं मिला है सूचना पर केराकत कोतवाली प्रभारी बिलाव घाट पर पहुंचकर शव की खोजबीन करवा रहे हैं घाट पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बन गया है।
जफराबाद थाना के सखुहीं गांव निवासी शौकत का पुत्र सिरताज 22 वर्ष अपने मामा के घर से अपने मम्मी को दवा पहुंचा कर घर वापस लौट रहा था। इसी बीच बेलाव घाट के पास रामपुर निवासी अपने दोस्तो मेराज के साथ नदी में नहाने के लिए चला गया। नहाते समय उसका दोस्त मेराज डूबने लगा, जिसको सिरताज ने निकालने के लिए गहरे पानी में चला गया उसका दोस्त मेराज तो बच गया लेकिन सिरताज डूब गया। जैसी ही सूचना सिरताज के मामा के घर पहुंचा परिजनों में हड़कंप मच गया मृतक की मां समेत अन्य परिजन घाट पर पहुंचे सूचना केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव को लगी तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से नदी में युवक की तलाश शुरू कराया गया। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद जब युवक नहीं मिला तो कोतवाली प्रभारी ने गोताखोरों को बुलाया। समाचार लिखे जाने तक गोताखोरो का प्रयास युवक को नदी से निकालने के लिए जारी है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +