जौनपुर ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन में आवेदक मोहम्मद सऊद का आनलाइन दिनांक 09.07.2023 को 20000 रुपये कट गये थे। जिसके बाद थाना शाहगंज में साइबर हेल्प डेस्क पर कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा ग्रेड ए द्वारा तत्परता से छानबीन करते हुये 24 घण्टे के अंदर आवेदक मोहम्मद सऊद के एकाउन्ट में 20000 रुपये वापस काराया गया। जिससे आवेदक द्वारा शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा इसी प्रकार से आवेदिका सरस्वती देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद निवासी राजगढ जौनपुर का 37950 रुपये आन लाइन फ्राड दिनांक 04.07.2023 को हो गया था जिसमें थाना शाहगंज के कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज शर्मा द्वारा तत्परता से प्रयास कर छानबीन करते हुये 48 घण्टे के अंदर आवेदिका सरस्वती देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद निवासी राजगढ पोस्ट भरता जनपद जौनपुर का कुल 37950 रुपये आवेदिका के एकाउन्ट में दिनांक 06.07.2023 को वापस कराया गया। साइबर हेल्प डेस्क नीरज कुमार शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए द्वारा बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का आन लाइन फ्राड हुआ है तो 24 घण्टे अंदर कम्पलेन दर्ज कराने की कोशिश करे और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी कम्पलेन दर्ज करा सकते है।
पैसा वापस कराने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर
2. कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज शर्मा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now