केराकत : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेलहरी गांव के एक युवक ने अपने पटीदार पर आरोप लगाया है कि जब हम अपने घर के सामने लगे हैंडपंप को बनवाने जा रहे थे कि हमारे पटीदार जो हमें गाली गलौज देते हुए हाथ में चाकू मार दिए । वहीं युवक पहुंचकर केराकत कोतवाली में नामजद तहरीर देकर पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
#avpnews24
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर