बता दे कि, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. जंगबहादुर सिंह को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. जंग बहादुर सिंह को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, कार्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के लिए प्रदान किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा जौनपुर जनपद गर्व महसूस कर रहा है।
जनक कुमारी इंटर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. सिंह की मेहनत और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिले के शिक्षाविदों का कहना है कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे जनपद की शिक्षा व्यवस्था की प्रतिष्ठा और गौरव को नई ऊँचाई प्रदान करता है।

