जौनपुर। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को जनपद के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालय आज बंद रहेंगे।
हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों के सभी शिक्षक एवं स्टाफ को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य सम्पन्न करना अनिवार्य होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) जौनपुर ने बताया कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

.jpg)