Jaunpur News: आईटीआई की सीबीटी परीक्षा सकुशल संपन्न, 122 संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों ने लिया भाग
Jaunpur News: ITI CBT exam concluded successfully, trainees from 122 institutes participated
रविवार, अगस्त 24, 2025
जौनपुर। राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर व शाहगंज परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा 28 जुलाई 2025 से 22 अगस्त 2025 तक चार चरणों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा में जिले की लगभग 122 राजकीय एवं प्राइवेट आईटीआई संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक केंद्र पर प्रति पाली करीब 200 प्रशिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा की मॉनिटरिंग सीसीटीवी लाइव कैमरों के माध्यम से परीक्षा एजेंसी द्वारा मुख्यालय से की जा रही थी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए दोनों केंद्रों पर पर्यवेक्षक और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी। प्रधानाचार्य द्वारा ट्रिपल लेयर चेकिंग व्यवस्था लागू की गई थी, जिसके तहत 100 मीटर दूर से ही प्रशिक्षार्थियों की जांच शुरू कर दी जाती थी। मोबाइल, ईयरफोन, ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित थे। गेट से लेकर कक्ष तक सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। नोडल प्रधानाचार्य मनीष कुमार पाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर परीक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा गया। पूरी परीक्षा बिना किसी गड़बड़ी व पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई।

.jpg)