Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की पुलिस ने बचाई जान, सोशल मीडिया अलर्ट से टली बड़ी घटना

Jaunpur News: Police saved the life of a youth who posted a suicide note on Instagram, a major incident was averted due to social media alert

Jaunpur News: इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की पुलिस ने बचाई जान, सोशल मीडिया अलर्ट से टली बड़ी घटना

Jaunpur News:
जौनपुर जिले के थाना सुरेरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की जान बचा ली। समय पर मिली सूचना और पुलिस की सतर्कता ने युवक को जिंदगी का दूसरा मौका दे दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला शुक्रवार 29 अगस्त 2025 का है। युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया था। पोस्ट पर नजर आते ही मेटा कंपनी ने तत्काल अलर्ट भेजा। इसके बाद पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग, लखनऊ) और सोशल मीडिया सेल जौनपुर ने युवक का मोबाइल नंबर व लोकेशन ट्रेस कर थाना सुरेरी पुलिस को उपलब्ध कराया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेरी राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भगवान यादव पुलिस टीम के साथ युवक के घर पहुंचे और समय रहते उसकी जान बचा ली। बाद में युवक की काउंसलिंग की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि प्रेम प्रसंग में असफल होने के कारण वह तनावग्रस्त था और आवेश में आकर पोस्ट डाल दी थी। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द करते हुए कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी हरकत न हो। युवक ने भी लिखित और मौखिक रूप से वादा किया कि वह दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाएगा। युवक के परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और आभार व्यक्त किया।


Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now