Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रैक्टर से दबकर महिला की मौत, परिवार में पसरा मातम

Tragic accident in Jaunpur: Woman dies after being crushed by an uncontrolled tractor, mourning in the family

Tragic accident in Jaunpur: Woman dies after being crushed by an uncontrolled tractor, mourning in the family

तेजीबाजार, जौनपुर।
जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आई महिला, मौत

मिली जानकारी के अनुसार, उदपुर गांव निवासी केवला देवी (60) शनिवार रात करीब 10 बजे घर से लगभग 200 मीटर दूर सड़क किनारे बकरी चरा रही थीं। इसी दौरान मिट्टी लेकर ईंट भट्ठे की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर उनके ऊपर चढ़ गया। परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

गुस्साए परिजनों ने शव को थाने के बगल रखा

हादसे से गुस्साए परिजन शव को घर न ले जाकर थाने के बगल एक दुकान के पास रख कर विलाप करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। कहाकि जब तक कोई उच्च अधिकारी नहीं आएगा, तब तक शव नहीं उठाने देंगे। हादसे की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी थाना परिसर के आसपास एकत्र होने लगे।

एक घंटे के भीतर ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

हालात को देखते हुए तेजीबाजार, बक्शा और सिकरारा थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। मृतका के बड़े बेटे हरिशंकर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी मां की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे के भीतर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया।

करीब साढ़े तीन घंटे की समझाइश के बाद परिजनों ने शव को सौंपा

वही परिजन लगातार उच्चाधिकारी को बुलाने के लिए अड़े रहे। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने फोन पर परिजनों से संवाद किया और उनकी मांगों की जानकारी ली। देर रात बदलापुर तहसीलदार राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाते हुए हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के आश्वासन और करीब साढ़े तीन घंटे की समझाइश के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के हवाले किया।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now