जौनपुर: जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह (खलीलपुर) गांव में मंगलवार की शाम एक 17 वर्षीय किशोरी ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम किशोरी का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। करीब 15 मिनट तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने पहले दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर न मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाने की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सभी स्तब्ध रह गए किशोरी का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News को फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now