Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: PDA विचारधारा ही नहीं आंदोलन है, इसे एकजुटता से ही कामयाब बनाना है - राकेश मौर्य

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

PDA विचारधारा ही नहीं आंदोलन है, इसे एकजुटता से ही कामयाब बनाना है - राकेश मौर्य
पीडीए मतलब पीड़ित दुखी अपमानित - लालबहादुर यादव

हुबलाल यादव / जौनपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक आज 11 बजे दिन सांसद जौनपुर कार्यालय शुक्ला ट्रांसपोर्ट की गली नईगंज में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने बैठक में प्रदेश से आए प्रपत्र एवं एजेंडे से सदन को अवगत कराया।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की मंशानुरूप मतदाता सूची का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर बूथ स्तर पर काम करना आवश्यक है। उन्होंने कहाकि सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर रिपोर्ट ज़िला इकाई को जरूर दें। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस तरह से लगातार पीडीए समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है अब पीडीए समाज को जागरूक एवं एकजुट होना आवश्यक हो गया है। कार्यकर्ताओं से आगामी 2027 की सफलता के लिए जी जान से जुटकर अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करने का आवाहन किया।

पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि पीडीए मतलब पीड़ित, दुखी और अपमानित है और अब पीडीए समाज जागरूक होकर अपमान का बदला लेगा। पीडीए आंदोलन को धार देने के लिए पूरे प्रदेश में पीडीए समाज को जागरूक करने के क्रम में राजीव रत्न मौर्य ने भी अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किया।

बैठक को पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल हीरालाल विश्वकर्मा महेंद्र यादव नैपाल, राजेंद्र यादव टाइगर, उमाशंकर पाल, लाल मोहम्मद राईनी, ज़िला सचिव गण राजदेव पाल, कमलेश यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, रत्नाकर चौबे, विधानसभा अध्यक्ष गण रामजतन यादव,  वीरेंद्र यादव, रामू मौर्य एडवोकेट, नंदलाल यादव, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव, महासचिव रामयश यादव, पवन कुमार मंडल, फ्रंटल के अध्यक्ष गण दिलीप प्रजापति, आनंद गुप्ता, अशोक नायक, गुड्डू सोनकर, लक्ष्मीशंकर यादव, अजहर रहमान, हरिश्चंद प्रभाकर, प्रेमशंकर यादव, दीपक विश्वकर्मा, आदि ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत किए जाने का संकल्प लिया। बैठक में पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, राहुल यादव, राजमूर्ति सरोज, उमाशंकर चौरसिया, दिनेश यादव फौजी, गुलाब यादव रीठी, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, श्यामनारायण बिंद, शर्मिला यादव, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, डॉ जंगबहादुर यादव, प्रभाकर मौर्य, अशोक निषाद, संजय गौतम,   अफ़रोज़ हुसैनी, शिवम् यादव शुभम, प्रदीप कुमार पाल, अशोक यादव नेता, आज़ाद यादव, अरुण प्रजापति जितेंद्र शर्मा, नीलम शर्मा, भूपेश पांडे,  आर बी यादव, धर्मेंद्र सोनकर, अरविंद सोनकर, प्रवेश यादव, उमेश यादव, शैलेश यादव हरिकेश यादव, जे पी यादव, योगेन्द्र यादव, कमलेश यादव, सुनील यादव, सूर्यनाथ यादव, अनुभव यादव, जगदीश यादव, राजेश झल्लूराम पटेल सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे। मासिक बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now