महराजगंज, जौनपुर। कांग्रेस नेता व एडवोकेट शार्दुल सम्राट सिंह अपने सहयोगी शेषमनि पाल प्रवीण उपाध्याय ललित मौर्या के साथ बृहस्पतिवार उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह को महराजगंज विद्युत पावर हाऊस भटपुरा पर विद्युत मेगावाट बढाए जाने की मांग की है। विजली विभाग की घोर लापरवाही व बिजली की आंख मिचौली से परेशान हो महराजगंज विद्युत उपकेन्द्र भटपुरा की उत्पादन छमता बीस मेगावाट से बढाकर 30 मेगावाट कराये जाने की मांग की गयी है। शार्दुल सम्राट सिंह ने प्रार्थना पत्र में लिखा कि भीषण बढती गर्मी में भटपुरा पावर हाऊस के लो बोल्टेज व बार बार कटौती किए जाने से उपभोक्ता परेशान है। जिसका निराकरण अति शीघ्र कराये जाने की मांग की है। एसडीएम ने विभाग के एसडीओ महराजगंज को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now