जौनपुर। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जफराबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज टोल हाईवे से राजेपुर मार्ग पर पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शातिर पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि, पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति राजेपुर हाईवे की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की। थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति राजेपुर की ओर से मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, अभियुक्त ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अभियुक्त के पैर में लगी। जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने मौके से उसके पास से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, नकदी 320 रूपया व एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शैलेश यादव उर्फ धीरज यादव पुत्र रामआसरे यादव उर्फ नन्हकू यादव, निवासी रेहटी तुल्लापुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर बताया। उसके खिलाफ कई जनपदों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को जीवन रक्षक उपचार हेतु जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

.jpg)