Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: जमीनी विवाद में सिपाही पर मुकदमा दर्ज, भाई भी नामजद

Jaunpur News: Case filed against constable in land dispute, brother also named

Jaunpur News: Case filed against constable in land dispute, brother also named

जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र अंतर्गत किरतापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पुलिस विभाग में कार्यरत एक सिपाही और उसके भाई के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सुभाष मौर्य निवासी किरतापुर ने 2 जून को थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी संजय मौर्य, जो कि वर्तमान में जनपद चंदौली में आरक्षी (सिपाही) के पद पर तैनात हैं, अपने भाई श्यामजी मौर्य के साथ मिलकर पुराने जमीनी विवाद को लेकर उन्हें गाली-गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। किसी तरह सुभाष जान बचाकर अपने घर में छिपे। सुभाष ने आरोप लगाया कि जाते समय संजय और श्यामजी ने धमकी दी कि यदि वह जमीनी विवाद से पीछे नहीं हटे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। घटना के बाद भयभीत सुभाष मौर्य थाने पहुंचे और नामजद तहरीर दी।

दो दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

मामले की जांच के बाद पुलिस ने 5 जून (गुरुवार) को आरक्षी संजय मौर्य और उनके भाई श्यामजी मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। दोनों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीओ सिटी का बयान

सीओ सिटी देवेश सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना उपनिरीक्षक उमेश चंद्र पांडेय को सौंपी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now