Type Here to Get Search Results !

जौनपुर का एक ऐसा शख्स जिसे 14 बार सांप ने डसा, हर बार मौत को दी मात, जानिए कौन हैं महेश यादव

A person from Jaunpur who was bitten by a snake 14 times, defeated death every time, know who is Mahesh Yadav

A person from Jaunpur who was bitten by a snake 14 times, defeated death every time, know who is Mahesh Yadav
Jaunpur News: 14 बार सांप ने डसा, हर बार मौत को दी मात, जानिए कौन हैं महेश यादव

अभिषेक यादव / जौनपुर :
क्या आप यकीन करेंगे कि कोई इंसान 14 बार सांप के काटने के बाद भी जिंदा रह सकता है? लेकिन यह हकीकत है। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत केराकत क्षेत्र के सरकी गांव निवासी महेश यादव की जिंदगी किसी चमत्कार से कम नहीं है। बीते तीन वर्षों में उन्हें 14 बार सांप ने डंसा, लेकिन हर बार उन्होंने मौत को मात दी और फिर सामान्य जीवन में लौट आए। उन्होंने लोगों से झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ने की अपील की है।

बता दे कि, महेश यादव पेशे से किसान हैं और सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहली बार उन्हें 2022 में रक्षाबंधन के दिन करैत सांप ने काटा था। उस वक्त उन्हें लगा था कि अब जीवन खत्म हो जाएगा, लेकिन समय पर इलाज से वह ठीक हो गए। इसके बाद 12 जुलाई 2023 में खेत में धान की फसल में पानी भरते समय उन्हें एक बार फिर सर्प ने डस लिया। जनवरी 2024 में शौचालय जाते समय बाल्टी में छिपे करैत ने काटा और कुछ दिन बाद जूते में बैठे सांप ने भी डस लिया। 

कोबरा ने काटा, फिर भी शादी में शामिल हुए 

महेश यादव ने बताया कि हाल ही में, 30 मई 2025 को, वे गांव की एक शादी में जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें कोबरा सांप ने डस लिया। इसके बावजूद वे शादी समारोह में शामिल हुए, लेकिन खाना खाते समय अचानक चक्कर आने लगा। स्थिति बिगड़ती देख उन्हे तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां समय पर उपचार मिलने से एक बार फिर उनकी जान बच गई। 

बुधवार को बातचीत में महेश यादव ने बताया कि, शुरुआत में बहुत डर लगता था, सांप देखते ही भाग खड़ा होता था। लेकिन अब तो सांप देखकर हंसी आने लगती है। कहा कि भीतर एक अलग तरह का आत्मविश्वास पैदा हो चुका है, जो बार-बार मौत को मात देने की असली वजह बन गया है। 

इस मामले मे क्या बोले डॉक्टर

इस पूरे मामले पर केराकत सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार कनौजिया का कहना है कि, यह मामला निस्संदेह दुर्लभ है, लेकिन असंभव नहीं। बार-बार विष के संपर्क में आने से कुछ मामलों में शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सकती है। साथ ही यह भी संभव है कि कई बार उन्हें कम विषैले या विषहीन सांपों ने डंसा हो। हालांकि, हर बार सही समय पर इलाज मिलना ही उनकी जान बचने का सबसे बड़ा कारण रहा है।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now